शुक्रवार, 29 जून 2012
लिफ्ट प्लीज़!
बात उन दिनों की हैं, जब मैं कॉलेज में था। मैं जब भी कॉलेज से शहर की और जाता था, तो किसीना किसीसे लिफ्ट मांगकर जाया करता था। हमारा कॉलेज शहर से 6 की मी दुरी पर था। एक दिन मैं हमेशा की तरह बस स्टॉप पे खड़ा था बस आकर चली गयी, लेकिन मैं किसी लिफ्ट वाले का इन्तजार करते वही पे खडा था। बस का किराया जो बचाना था। मैंने एक बाइक वाले से लिफ्ट मांगी, और उसने मुझे लिफ्ट दे दी, जब मैं लिफ्ट लेकर उतरने लगा तो उसने कहा चलो बीस रूपये निकालो ? मैंने कहा मेरे पास तो सिर्फ बीस रुपये हैं, इससे मैं पिक्चर देखना चाहता हूँ। चलो फिर दस रूपये दे दो और दस रूपये का फिल्म देख लेना। मैंने दस रुपयें निकाल के उस में हाथ में थमा दिए। बस फेयर के दो रूपये बचाने के चक्कर में दस रूपये गवां चुका था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें