बहार सब्जी वाले के साथ ...
मैडम - सब्जी बेच रहें हो या सोना?
सब्जीवाला - सोना नहीं सब्जी ही बेच रहाँ हूँ मैडम,क्यूँ की सोना खाकर आदमी जी नहीं सकता।
मैडम - इतना दाम!! पैसे क्या पेड़ पर उगते हैं ?
सब्जीवाला - मैडम क्या बात करती हो, अगर पैसे पेड़ पर उगते तो मैं यह सब्जी क्यूँ बेचता?
मैडम - ठीक टोमाटो,आलू और मटर दोसौ दोसौ ग्राम दे देना।
सब्जीवाला - मैडम सब्जी खरीद रही हो या सोना।
मैडम -क्यूँ की सोना खाकर आदमी जी नहीं सकता।
घरमें ...
पत्नी- देखोजी महंगाई बहुत बढ़ गई हैं, इस लियें महीने का बज़ट बढ़ाना पडेगा।
पति -पैसे क्या पेड़ पर उगते हैं? जब चाहे तब बज़ट बढाती हों ? क्या करें? सैलरी बढती ही नहीं।
पत्नी - मुझे कुछ पता नहीं, इसके अलावां स्कूल ने टेम्पो की फी बढ़ा दी गयी हैं।
पति - मैं क्या कर सकता हूँ ?
बेटा - पप्पा ओफीस से आते वक्त पैसों का पेड़ लेकर आना, घरमें लगवा देंगे।
पप्पा - बेटें! पैसों का पेड़ नहीं होता।
बेटा - लेकिन सब लोग क्यूँ पूछ रहें हैं की, "पैसें क्या पेड़ पर उगते हैं?"
ऑफिस में ...
बॉस - क्या हैं यह सब ?
मेनेजर- सर यह कन्वैअन्स का प्रोपोज़ल हैं।
बॉस - क्यूँ ? इतना जादा!!
मेनेजर - सर अभी, डीज़ल की कीमत बढ़ने के बाद बस का किरया बढ़ गया हैं, इस लिए ?
बॉस - पैसे क्या पेड़ पर उगतें हैं? सॉरी यह हम बढ़ा नहीं सकतें।
देश में ...
हमने डीजल के दाम बढ़ा दिएं हैं, यह एक सही फैसला हैं।
हमने एफ डी आइ को अनुमति दी, ये भी सही फैसला।
हमने एल पी जी के दाम बढ़ा दिएं,ये भी सही फैसला हैं।
हमने सभी सही फैसलें लियें हैं, क्यूँ की पैसे पेड़ पर नही उगतें।