शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

कबाली एक उत्सव...

     आज २२ जुलाई २०१६ को स्पेशल क्या हैं?  हर जगह यात्रा का माहौल, जैसा की कोई उत्सव, सुबह सुबह सारे मल्टीप्लैक्स खोल दिए गए हो, जैसा की एक आनंद का पर्व, लेकिन क्या हैं यह पर्व? दोस्तों आज का खास  दिन यह हैं की सुपरस्टार रजनीकांत की कबाली रीलिज हो रही हैं। दक्षिण में यह किसी उत्सव से कम नहीं।
 
         रोज की तरह मैं ऑफिस के लियें निकल चुका था रास्ते में फोनिक्स मार्केट सिटी लगता हैं, मैं हर रोज़ ८:१५ के आस पास बंद रहता था, लेकिन आज कुछ हलचल दिखाई दे रही थी। जी हाँ यहाँ  कबाली का पहला शो सुबह ७:०० बजे शुरू हो चुका था।

              फिल्मों को इन नयी परिभाषा देने में दक्षिण के लोग सफल हो गएँ हैं, क्यूं की उनके लिए यही एक उत्सव हैं। बेंगलुरु का यह हाल हैं तो तमिलनाडु में क्या होगा?


बुधवार, 20 जुलाई 2016

नज़र लग गयी...

     
      एक बार मैं मेरे बॉस के साथ चाइना ट्रिप पर गया हुआ था। हम लोग शंघाई, रुयान सिटी और गुआंगझू का दौरा करने वाले थे। जब हम एयरपोर्ट पे फ्लाइट पकड़ते समय चेकिंग के दौरान बैग में का लाइटर निकाल लेते थे।  लेकिन अंदर आने के बाद मेरा बॉस मुझे कहता देख मेरा लाइटर सही सलामत हैं, और बैग से निकालकर दिखाते हुए कहता था, " देख भाई कभी भी मैं अपने पास दो लाइटर  रखता हूँ, जब भी चेकिंग में पूछता हैं मैं दो में से एक लाइटर दे देता हूँ "। 

                 थोड़ी देर में हम वेन्जु से गुआंग्झू के लिए रवाना हो रहे थे, तभी चेकिंग के दौरान  हमारे बॉस के बैग में से दोनों लाइटर निकाल लिए थे। हुआ ऐसा की बॉस ने जब एक लाइटर निकाल के दिया  तभी वहाँ के सिक्योरिटी ने दुसरा  लाइटर की मांग की। 

    बॉस ने मेरे तरफ तिरछी नज़र से देख कर कहा लगता हैं, तेरी ही नज़र लग गयी।